आर्मी पब्लिक स्कूल, झांसी में नए कंप्यूटर लैब का उद्घाटन

 
झांसी । आर्मी पब्लिक स्कूल, झांसी में शनिवार को आधुनिक कंप्यूटर लैब का उद्घाटन भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर जनरल अतुल भट्ट, जीओसी, 31 आर्म्ड डिवीजन रहे।
 
विद्यालय में स्थापित आधुनिक कंप्यूटर लैब की स्थापना आईसीआईसीआई फाउंडेशन के सीएसआर सहयोग से की गई है, जिससे विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीकी सुविधाओं के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण डिजिटल शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी।
 
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर एवं रिमोट से बटन दबाकर नई सुविधाओं का शुभारंभ किया गया। 
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर सुनील यादव, प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी पंजवानी, उप-प्रधानाचार्य नौशाद खान सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
 
तत्पश्चात मुख्य अतिथि के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अंत में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि तकनीक आधारित शिक्षा वर्तमान समय की आवश्यकता है और इस प्रकार की पहल से छात्रों का शैक्षणिक स्तर एवं कौशल विकास और अधिक सुदृढ़ होगा।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.