चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि, बुंदेलखंड राज्य लेकर रहेंगे
झांसी। बुंदेलखंड क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में चौधरी चरण सिंह के किसान, गांव और गरीब समर्थक विचारों को याद किया गया। कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि जिस प्रकार चौधरी चरण सिंह ने शोषित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया, उसी तरह बुंदेलखंड क्रांति दल बुंदेलखंड के हक के लिए संघर्ष कर रहा है और पृथक बुंदेलखंड राज्य लेकर रहेगा। इस अवसर पर नईम मंसूरी, हरी नारायण श्रीवास्तव, विनोद वर्मा, आरिफ कमाल, कालीचरण श्रीवास, जगदीश विश्वकर्मा एवं पप्पू श्रीवास उपस्थित रहे। संचालन नईम मंसूरी ने किया।

No Previous Comments found.