नगर निगम, झॉसी कार्यालय में वार्ड नं0 44 और 55 के समस्त सफाई मित्रों को शीतकालीन वर्दी का वितरण
झांसी। आज नगर निगम स्थित महारानी लक्ष्मीबाई सभागार में वार्ड नं0 44 एवं वार्ड नं0 55 के समस्त सफाई मित्रों को शीतकालीन वर्दी के वितरण का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में महापौर द्वारा सफाई मित्रों को शीतकालीन वर्दी को वितरित किया गया। महापौर द्वारा वर्दी वितरण पर सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे सफाई मित्र नगर की स्वच्छता व्यवस्था की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है और उनके स्वास्थ्य एवं सुविधा का ध्यान रखना नगर निगम प्राथमिकता हमेशा रही है जिसको दृष्टिगत शीतकालीन वर्दी से शीत ऋतु में कार्य करने में सुविधा रहेगी तथा इसी प्रकार समस्त जोनल कार्यालय से अन्य वार्डों में वर्दी का वितरण किया जायेगा।
उक्त अवसर पर पार्षद सुनील नैनवानी, श्रीमती नीता विकास यादव, मुकेश सोनी, श्रीमती प्रियंका साहू, प्रदीप खटीक, संजीव गुप्ता, राहुल कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त, डा० विनीत कुमार, व०नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

No Previous Comments found.