स्मार्ट मीटर की गड़बड़ी पर भुगतान न होने पर उपभोक्ता का विद्युत संयोजन नहीं काटेगा: जिलाधिकारी
झांसी। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने स्मार्ट मीटर की गड़बड़ी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि स्मार्ट मीटर के कारण उपभोक्ता द्वारा यदि विद्युत बिल जमा नहीं किया जाता है तो विद्युत संयोजन नहीं काटा जाए।
जिलाधिकारी ने एकमुश्त समाधान योजना (OTS) का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने फीडर वाइफरकेशन एवं ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि की जानकारी प्राथमिकता के आधार पर जनप्रतिनिधियों को देने के निर्देश दिए।
बैठक में अधीक्षण अभियंता नगरीय पुष्कर सिंह ने झांसी महानगर की विद्युत व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि झांसी महानगर में 02 नग पारेषण उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति की जा रही है।

No Previous Comments found.