lकब्जामुक्त सम्पत्ति का सम्पूर्ण रिकार्ड सुरक्षित रखें: मा० राज्य मंत्री
झांसी। नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग, उ०प्र० सरकार के मा० राज्य मंत्री राकेश कुमार राठौर "गुरु" जी की अध्यक्षता में नगर निगम, झांसी एवं नगर निकायों की बैठक सर्किट हाउस सभागार, झांसी में आयोजित की गई।
बैठक में मा० राज्य मंत्री जी ने नगर निगम की सम्पत्ति को कब्जा मुक्त कराये जाने के सम्बन्ध में जानकारी चाही। उन्होंने निर्देश दिए कि कब्जा मुक्त सम्पत्ति का सम्पूर्ण रिकार्ड सुरक्षित रखा जाए। जल निगम द्वारा अमृत योजना के अन्तर्गत डाली जा रही पाईपलाईन के कारण सड़क खोदी गई सड़कों की सुरक्षा की दृष्टि से कार्य उपरान्त न भरने की शिकायतें प्राप्त होने पर मा० मंत्री जी ने सख्त निर्देश दिए।
मा० मंत्री जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अन्तर्गत अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए। बैठक में मा० महापौर बिहारी लाल आर्य, नगर आयुक्त आकांक्षा राणा, अपर नगर आयुक्त राहुल कुमार यादव एवं रौली गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरूण कुमार पाण्डेय, नगर निगम के समस्त अधिकारीगण, मण्डल के अधिकारीगण एवं नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित हुए।

No Previous Comments found.