स्टेशन की इमारत बचाने के लिये 18 तक चलेगा हस्ताक्षर अभियान

झांसी: झांसी रेलवे स्टेशन की हेरिटेज बिल्डिंग को बचाने के लिये चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान के तहत मंगलवार को इलाईट चौराहा पर हस्ताक्षर कराये गये।अभियान का समर्थन करते हुये इनव्हील क्लब मेन की महिला पदाधिकारियों ने भी हस्ताक्षर किये। 
         इस मौके पर बुंदेलखण्ड निर्माण मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष भानु सहाय ने झांसी की धरोहर को संरक्षित करने के पक्षधर उन सभी संगठनो का आव्हान किया कि अपनी विरासत बचाने की इस मुहिम में शामिल हो। उन्होनें बताया कि अभी तक हजारों लोगों ने हस्ताक्षर कर अपना समर्थन जताया है। 16 जनवरी को पठौरिया , 17 जनवरी को गंधीगर का टपरा एवं 18 जनवरी ( रविवार) को राम लीला मंच बड़ा बाजार में हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा।
      इस मौके पर बुंदेलखण्ड क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुं. सत्येंद्र पाल सिंह, प्रजा शक्ति पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पंकज रावत , बुंदेलखण्ड निर्माण मोर्चा के प्रवक्ता रघुराज शर्मा, देवी सिंह कुशवाहा,  हमीदा अंजुम, रजनीश श्रीवास्तव , कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी अमीर चंद आर्य, नईम मंसूरी, हनीफ़ खान पत्रकार, गोलू ठाकुर, अनीता सिंह, मेवालाल भंडारिया,अरुण रायकवार, शंकर रायकवार आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.