मकर संक्रांति के पावन पर्व पर इस्कॉन झांसी द्वारा भव्य खिचड़ी वितरण एवं संकीर्तन आयोजन

झांसी। आज मकर संक्रांति के पावन अवसर पर इस्कॉन झांसी के तत्वावधान में एक अत्यंत भव्य, आध्यात्मिक एवं जनकल्याणकारी आयोजन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। मकर संक्रांति का पर्व सनातन संस्कृति में विशेष महत्व रखता है, क्योंकि इस दिन सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते हैं, जिसे शुभ परिवर्तन, नई ऊर्जा और आध्यात्मिक उन्नति का प्रतीक माना जाता है। इस दिन दान, सेवा एवं प्रसाद वितरण को अत्यंत पुण्यदायी बताया गया है।
 
इसी भाव को साकार करते हुए इस्कॉन झांसी द्वारा एलीट चौराहा, मेडिकल, सदर बाजार सहित शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर 11,000 से अधिक लोगों को महाप्रसाद स्वरूप खिचड़ी का वितरण किया गया। शास्त्रों में अन्नदान को सर्वश्रेष्ठ दान माना गया है और विशेष रूप से मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी का दान करना समृद्धि, स्वास्थ्य और समाज में समरसता का प्रतीक माना जाता है। खिचड़ी सात्विक, पौष्टिक एवं सरल भोजन होने के कारण सभी वर्गों के लिए लाभकारी है।
 
इस आयोजन में विशेष रूप से झांसी के विधायक श्री रवि शर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। भक्तों द्वारा हरिनाम संकीर्तन के साथ अत्यंत उत्साह, श्रद्धा एवं सेवाभाव के वातावरण में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय एवं सकारात्मक वातावरण निर्मित हुआ।
 
कार्यक्रम में इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष श्री ब्रजभूमि दास, उपाध्यक्ष प्रिय गोविंद प्रभु, ब्रजजन रंजन प्रभु, सुंदर मोहन प्रभु, दामोदर बंधु प्रभु सहित अनेक वरिष्ठ एवं युवा भक्तों ने सक्रिय रूप से सेवा प्रदान की।
 
कार्यक्रम के अंत में श्री पियूष रावत जी ने सभी अतिथियों, सेवकों, भक्तों एवं सहयोगकर्ताओं के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में भक्ति, सेवा और सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करते हैं।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.