सड़क सुरक्षा माह के तहत छात्र–छात्राओं को दिलाई गई शपथ

बंगरा झांसी - उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार माँ शारदा महाविद्यालय घुराट, तेजपुरा बंगरा के महाविद्यालय परिसर में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विजय गौतम (नोडल अधिकारी/प्रशासनिक अधिकारी) द्वारा छात्र–छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर बताया गया कि ओवर स्पीड और नशा सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण हैं, जिनसे बचाव के लिए नियमों का कड़ाई से पालन आवश्यक है। अंत में रोड सेफ्टी क्लब के अंतर्गत समस्त स्टाफ एवं छात्र–छात्राओं ने बिना हेलमेट तथा ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाने को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक किया। कार्यक्रम में नरेन्द्र कुमार, देवेन्द्र आर्य, विपिन सेन, रोहित सेन, रविन्द्र देवराज, जितेन्द्र व्यास, शिवम मिश्रा, सीताराम बाबूजी, कुलदीप आर्य, आदर्श शर्मा, जयप्रकाश, करन सिंह, क्रपेंद्र सहित बड़ी संख्या में छात्र–छात्राएं उपस्थित रहीं।

धीरेन्द्र सोनी संवाददाता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.