मानस्विन इंस्टिट्यूट में बसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया

झांसी। ज्ञान की देवी वीणा वादिनी मां सरस्वती को समर्पित बसंत पंचमी का पर्व  आज मानस्विन इंस्टिट्यूट में IWP और मैक MAAC अकाडमी झांसी में धूमधाम से मनाया गया। 
डायरेक्टर रजनी गुप्ता ने मां सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना करके सभी विद्यार्थियों के लिए मां सरस्वती से ज्ञान बुद्धि और विद्या की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी एक महत्वपूर्ण हिंदू त्यौहार है जो माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है यह पर्व वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है और विद्या ज्ञान और कल की देवी मां सरस्वती की पूजा का विशेष दिन है आज के दिन लोग पीला वस्त्र धारण करते हैं और साथ ही पीले रंग के ही व्यंजन भी बनाते हैं मां सरस्वती को सफेद फूल पीले वस्त्र और मधुर संगीत अर्पित किया जाता है।
कार्यक्रम में रजनी गुप्ता अखिलेश रामपाल चेतना काजल निशा लव शालिनी मुकेश सागर साक्षी शिवानी इत्यादि के साथ-साथ इंस्टिट्यूट के विद्यार्थी भी पीले वस्त्रों में शामिल हुए।
अंत में आरती करके सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.