आपात परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों के परीक्षण हेतु पुलिस लाइन में किया गया मॉक ड्रिल का आयोजन
झांसी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, झाँसी श्री बीबीजीटीएस मूर्ति के कुशल निर्देशन में आज पुलिस लाइन, झाँसी में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने एवं आपात परिस्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने की तैयारियों के परीक्षण हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल का उद्देश्य विभिन्न संभावित आपात स्थितियों में पुलिस एवं संबंधित विभागों की त्वरित प्रतिक्रिया, आपसी समन्वय तथा कार्यकुशलता का आकलन करना रहा।
मॉक ड्रिल के दौरान आपातकालीन सूचना प्राप्त होने से लेकर पुलिस बल के मौके पर पहुँचने, क्षेत्र की घेराबंदी, आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने, घायलों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने की समस्त प्रक्रियाओं का व्यावहारिक अभ्यास किया गया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए एवं पाई गई कमियों को दूर करने हेतु उपयोगी सुझाव भी प्रदान किए गए।
ड्रिल का अभ्यास चिकित्सा सुविधाओं के परीक्षण के साथ-साथ चिकित्सा टीम, एम्बुलेंस, सिविल डिफेन्स टीम, फायर सर्विस टीम, प्रशासनिक विभाग एवं पुलिस विभाग के आपसी समन्वय से किया गया, जिससे बहु-विभागीय तालमेल की प्रभावशीलता का भी परीक्षण हो सका।
मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरविन्द कुमार, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन पीयूष कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट झाँसी प्रमोद कुमार झा एवं सहायक जिलाधिकारी शिवकान्त शुक्ला उपस्थित रहे। अधिकारियों द्वारा मॉक ड्रिल को उपयोगी बताते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के अभ्यास आयोजित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
रिपोर्टर अंकित साहू


No Previous Comments found.