झाँसी रेल मंडल में 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया
झांसी। आज रेल मंडल द्वारा मंडल मुख्यालय स्थित सीनियर इंस्टिट्यूट में राष्ट्र का 77वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक, झाँसी अनिरुद्ध कुमार द्वारा राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराने से हुआ।
इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक द्वारा रेल सुरक्षा बल की भव्य परेड का निरीक्षण कर सलामी ली गई। तत्पश्चात उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक महोदय द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन करते हुए अनिरुद्ध कुमार ने मंडल एवं उत्तर मध्य रेलवे की प्रगति, उपलब्धियों एवं भावी योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की।
इस अवसर पर आयोजित परेड में रेल सुरक्षा बल स्टाफ, डॉग स्क्वायड, डीज़ल स्टाफ, टिकट चेकिंग स्टाफ, गार्ड एवं लोको पायलट, मेडिकल स्टाफ, सी एंड डब्ल्यू स्टाफ तथा भारत स्काउट एवं गाइड के सदस्यों ने सहभागिता की।
परेड प्रदर्शन के पश्चात रेल सुरक्षा बल के जवानों, संरक्षा विभाग की नुक्कड़ नाटक टीम, रेलवे के स्कूली बच्चों एवं रेल कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। कार्यक्रमों में देशभक्ति नृत्य, नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ स्वान दस्ते द्वारा विस्फोटक खोजने की विशिष्ट कला का प्रभावशाली प्रदर्शन भी किया गया।
इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक द्वारा इंजीनियरिंग, परिचालन, वाणिज्य, सिग्नल एवं टेलिकॉम, यांत्रिक, कार्मिक, संरक्षा, रेल सुरक्षा बल, लेखा, विद्युत, स्टोर तथा चिकित्सा विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। ग्वालियर मेला में रेल प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए जनसंपर्क विभाग तथा टीम के अन्य सदस्यों को 10,000 रुपए का नकद पुरुस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) नन्दीश शुक्ल, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) पी.पी. शर्मा, महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती जया शर्मा सहित रेल परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गए।
मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विभिन्न विभागों को ₹50,000/- का नकद पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई। साथ ही राष्ट्रप्रेम से परिपूर्ण प्रस्तुतियों के लिए रेलवे द्वारा संचालित बेतवा नर्सरी स्कूल, रानी लक्ष्मीबाई जूनियर हाई स्कूल, गांधी स्मारक जूनियर हाई स्कूल एवं बाल मंदिर जूनियर हाई स्कूल, झाँसी को ₹25,000/- प्रति विद्यालय पुरस्कार देने की घोषणा की गई।
झाँसी माल गोदाम परिसर में भी 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। समारोह में टिकट चेकिंग स्टाफ एवं वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) नीरज भटनागर, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अनिल कुमार श्रीवास्तव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक पवन कुमार सहित वाणिज्य विभाग के निरीक्षक, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


No Previous Comments found.