श्री शिव परिवार पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस का जश्न

झांसी। श्री शिव परिवार लोक कल्याण संस्थान द्वारा श्री शिव परिवार कॉलोनी में संचालित श्री शिव परिवार पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस आज हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई, जिसे बेहद सराहा गया। विद्यालय प्रांगण में प्रबंध निदेशक तथा समाजसेवी नत्थू कुशवाहा व विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती चांदनी कुशवाहा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए सलामी दी। इस अवसर पर महापुरुषों के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया तथा महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रासंगिक विषयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसमें बेटियों को पढ़ाने तथा बेटियों को बढ़ाने से संबंधित कार्यक्रम की बेहद सराहना की गई। विद्यालय के बच्चों ने मार्च पास्ट किया। 
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक नत्थू कुशवाहा ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सही मायने में आजादी आज ही के दिन हमें मिली थी, क्योंकि आज ही के दिन हिंदुस्तान का संविधान लागू हुआ था और हमें अंग्रेजों के नियम व कानून से मुक्ति मिली थी। उन्होंने कहा कि जिन महापुरुषों ने भारत के संविधान का निर्माण किया, आज उसी संविधान की बदौलत देश बुलंदियों पर है। उन्होंने नई पीढ़ी से आवाहन किया कि वह महापुरुषों द्वारा बताए गए रास्ते को आत्मसात करें और जीवन के साथ-साथ राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान दें।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.