कुशवाहा समाज ने मनाया गणतंत्र दिवस

झांसी। आज 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुशवाहा समाज के तत्वाधान में मंडी रोड पर स्थित समाज के निर्माणाधीन भवन पर आज ध्वजारोहण किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा सहित अन्य अतिथियों ने ध्वज फहराते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश की आजादी के 3 साल बाद आज ही के दिन 1950 में संविधान लागू हुआ था। हम सभी का परम कर्तव्य है कि देश के संविधान का शत प्रतिशत पालन करें और देश की एकता व अखंडता को मजबूत करें। समाज के जिला अध्यक्ष सुरेश कुशवाहा ने इस अवसर पर समाज के सभी लोगों से एकजुटता का आव्हान करते हुए राष्ट्र को मजबूत बनाने की अपील की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कुशवाहा समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.