पारीछा परियोजना परिसर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

झांसी। आज  77 वे गणतंत्र दिवस पर पारीछा परियोजना परिसर में मुख्य महाप्रबंधक इं आर एन श्रीवास्तव  ने ध्वजारोहण किया एवं गुब्बारे हवा मे उड़ा कर शांति एवं उन्नति का सन्देश दिया कार्यक्रम मे तिरंगा को सलामी देने हेतु सी आई एस एफ की तीन टुकड़ियों एवं स्कूलो की पांच टुकड़ियों ने परेड में भाग लिया साथ हीं साथ समस्त स्कूलों एवं सी आई एस एफ की यूनिट द्वारा संस्कृतिक प्रोग्राम किये गये उसके बाद उत्कृष्ट कार्य के लिये कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र दिए, कार्यक्रम के दौरान आल इंडिया शतरंज प्रतियोगिता मे उप्र पॉवर सेक्टर पारीछा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ था जिसमे सम्मिलित खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम मे उपस्थित इं अनुग्रह रवि (महाप्रबंधक ), इं अनीश कपूर (महाप्रबंधक ) , विनय कुमार ( D C, सी आई एस एफ ),इं डी के सिंह (अधीक्षण अभियंता), इं निशिथ शर्मा (अधीक्षण अभियंता), इं सुशील कुमार , इं दिवाकर शुक्ला,इं अमिता सिंह, इं अंकिता कटीयार,इं गिरीश सिंह,इं अक्षय कुमार,इं नीलेश मिश्रा, इं अमित सुमन,  एवं समस्त परियोजना एवं सी आई एस एफ के कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम मे इं प्रभात कुमार उमराव द्वारा सभी अतिथियों को बैच लगा कर स्वागत किया गया एवं कार्यक्रम का सफल संचालन इं मनीष तिवारी, सुशील परिहार द्वारा किया गया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.