अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

झांसी: आज अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन आलोक सिंह के जनपद झांसी भ्रमण के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी के कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को सुदृढ़ करने हेतु संचालित मिशन शक्ति अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही साइबर अपराधों की प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण, ऑपरेशन कन्विक्शन के अंतर्गत लंबित अभियोगों में शीघ्र, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण विवेचना कर अधिकतम दंड सुनिश्चित किए जाने पर विशेष बल दिया गया।
इसके अतिरिक्त यातायात व्यवस्था को और अधिक व्यवस्थित एवं सुचारु बनाए जाने, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु ठोस एवं प्रभावी कदम उठाने, प्रशिक्षणाधीन पुलिसकर्मियों के लिए थानों पर उपलब्ध आवासीय व्यवस्था एवं मूलभूत सुविधाओं को शीघ्र सुदृढ़ करने तथा जनशिकायतों के समयबद्ध एवं पारदर्शी निस्तारण के निर्देश भी दिए गए।
समीक्षा बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी आकाश कुलहरि, , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी बी.बी.जी.टी.एस. मूर्ति सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.