31जनवरी को आयोजित होगा विशेष बूथ अभियान,छात्रों का डाटा तैयार कर उन्हें नये मतदाता बनाये जाने के निर्देश
झांसी: मंडलायुक्त झांसी/रोल प्रेक्षक बिमल कुमार दुबे ने जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मृदुल चौधरी के साथ गुरुवार को कलैक्ट्रेट नवीन सभागार में निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण -2026 के सम्बंध में जनपद के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की और एसआईआर अन्तर्गत किए जा रहे कार्य का फीडबैक लिया। बैठक में विनोद नायक भारतीय जनता पार्टी, बृजेंद्र सिंह भोजला जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, रिजवान खान जिलाध्यक्ष आप पार्टी, अभिषेक जैन भारतीय जनता पार्टी, सत्येंद्र खरे भारतीय जनता पार्टी, मोहम्मद शाहिद अपना दल, मो रिजवान खान जिलाध्यक्ष आप पार्टी, मो अरशद खान, राजेन्द्र सिंह बहुजन समाज पार्टी, देशराज अहिरवार कांग्रेस पार्टी,पुत्तु सिंह कुशवाहा सहित अन्य पार्टियों के पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक के दौरान रोल प्रेक्षक ने राजनैतिक दलों एवं अधिकारियों का परिचय प्राप्त करते हुए कहा निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन में 07 दिन शेष हैं, इसमें हमें मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा अधिक से अधिक नए मतदाताओं को फॉर्म-6 भरवाकर जमा कराएं ताकि उन्हें मतदाता सूची में शामिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को शत प्रतिशत शुद्ध कराना हम सभी का लक्ष्य है।
रोल प्रेक्षक/मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में बैठक के दौरान कहा कि राजनैतिक दलों और प्रशासनिक टीम ने मिलकर एसआईआर में बहुत अच्छा काम किया और इसे अभी लगभग एक सप्ताह निरंतर किया जाना है।
उन्होंने बैठक में 01 लाख फॉर्म-6 भरवाकर जमा करने का टास्क दिया। उन्होंने बताया कि यदि यह टास्क अचीव हो जाएगा तो हमारे एपिक रेशियो में सुधार हो जाएगा।
बैठक में रोल प्रेक्षक ने कहा कि मतदाता सूची में भाग संख्या अंकित नहीं है जिससे मतदाताओं को परेशानी हो रही है,उन्होंने राजनैतिक दलों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी स्थानीय होने के नाते मतदाताओं के बारे में अधिक जानकारी है, ऐसे में पोलिंग स्टेशन की सूची वार्डवार बनाएं जिससे सभी मकान चिह्नित हो। आगामी 31 जनवरी को पुनः विशेष बूथ दिवस आयोजित किया जाएगा, इसमें अपने अपने बीएलए के माध्यम से बीएलओ को अधिक से अधिक फॉर्म-6 भरवाकर उपलब्ध करा दें।
उन्होंने बैठक में समस्त अधिकारियों सहित ई0आर0ओ0 को संबोधित करते हुए कहा कि आप एसआईआर के अन्तर्गत जो भी कार्य करें उसका प्रॉपर डॉक्यूमेंटेशन किया जाना सुनिश्चित करें ताकि कोई समस्या न हो। उन्होंने सुझाव दिया कि मतदाता सूची को जब तक व्यक्तिगत रूप से नहीं देखेंगे तो समस्या बनी रहेगी, आपके अंतर्गत जो एईआरओ तैनात हैं सभी को 30-30 बूथ का एक सुपरवाइजर बनाते हुए मतदाता सूची को शुद्ध बनाने में सहयोग लें। उन्होंने नोटिस वितरण में राजस्व कार्मिकों का भी सहयोग लेने का सुझाव का सुझाव दिया ताकि सही व्यक्ति को नोटिस प्राप्त कराया जा सके।आप संवेदनशील और पूर्ण पारदर्शिता के साथ शुद्ध मतदाता सूची तैयार कराएं।
जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद समय-समय पर राजनैतिक दलों के साथ बैठकें आयोजित कर एसआईआर का डेटा उपलब्ध कराया गया है और उनसे सुझाव एवं आपत्तियां मांगी गई हैं। अभी भी अगर कोई त्रुटि रह गई हो तो उपलब्ध करा दें, संबंधित फार्म भरवाकर उसे सुधार लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि निर्वाचन आयोग के ऑनलाइन पोर्टल और वोटर हेल्पलाइन हेल्प के माध्यम से मतदाता स्वयं अपना फार्म भर सकते हैं। बैठक में राजनैतिक दलों से उनके सुझाव व आपत्तियों के बारे में पूछा गया। राजनैतिक दलों ने यह भी सुझाव दिया कि मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कराये जायें और फार्म 6, 7 व 8 के की उपलब्धता सभी बूथों पर सुनिश्चित कराई जाए।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जी अक्षय दीपक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल, ईआरओ झाँसी नगर विधानसभा गोपेश तिवारी, ईआरओ गरौठा सुनील कुमार, ईआरओ मऊरानीपुर श्वेता साहू, ईआरओ बबीना अवनीश कुमार तिवारी एवं ईआरओ गौरव आर्या, प्रभारी एडीईओ आर के पाल उपस्थित रहे।
रिपोर्टर अंकित साहू


No Previous Comments found.