ऑपरेशन रक्षा: झांसी में मानव तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान
झांसी। मुख्यालय महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार मानव तस्करी की रोकथाम और महिलाओं एवं बालिकाओं के संरक्षण के लिए 15 दिवसीय विशेष अभियान "ऑपरेशन रक्षा" चलाया जा रहा है। इसी क्रम में झांसी पुलिस ने स्पा सेंटरों, मसाज पार्लरों, होटलों और ढाबों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया।
एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में बालश्रम अधिकारी अरुण कुमार तिवारी, प्रभारी निरीक्षक एएचटी कुलदीप तिवारी और अन्य अधिकारियों ने संयुक्त टीम के साथ नवाबाद और सीपरी बाजार थाना क्षेत्रों में चेकिंग की। चेकिंग के दौरान कोई अवांछनीय या अवैध गतिविधि नहीं मिली।


No Previous Comments found.