थाना उल्दन प्रकरण: थाना प्रभारी सहित चार निलंबित

झांसी। बीते दिवस थाना के बाहर युवक द्वारा चाकू से गला काटने के मामले को गंभीरता से लेते हुए झांसी कप्तान ने थाना प्रभारी सहित एक दरोगा दो सिपाही को निलंबित करते हुए पूरे प्रकरण में जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक रविवार को उल्दन थाना में चोरी के मामले में पुछताछ के लिए थाना लाये गये ग्राम बिजना निवासी पुष्पेन्द्र अहिरवार ने थाना के बाहर चाकू से गला काट लिया था। हालत बिगड़ने पर पुलिस ने उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था।
इसी प्रकरण में झांसी कप्तान राजेश एस ने मंगलवार को लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया , उपनिरीक्षक करन सिंह , एवं दो सिपाही रोकी और नवनीत को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पूरे प्रकरण में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
संवाददाता धीरेंद्र सोनी
No Previous Comments found.