विभाग संयोजक अंचल अड़जरिया के मुख्य आतिथ्य में सहकारिता सप्ताह का हुआ समापन

झाँसी। सहकार भारती की झाँसी महानगर शाखा के तत्वाधान में सहकारिता सप्ताह का आयोजन किया गया जो प्रत्येक वर्ष 14 से 20 नवंबर तक आयोजित किया जाता है। सप्ताह के समापन पर रक्सा के बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति कार्यालय में सहकारिता सप्ताह समाप्ति पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहकार भारती झाँसी विभाग के विभाग संयोजक अंचल अड़जरिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रक्सा साधन सहकारी समिति के सभापति बनवारी साहू उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा सहकार भारती के संस्थापक लक्ष्मण राव ईनामदार एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम में आये हुए आगंतुकों को कृषि विभाग से आये सतीश पचौरी एवं रक्सा साधन सहकारी समिति के सचिव राजकिशोर गुप्ता ने किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे उपक्रमों व सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में किसान एवं क्षेत्रीय आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर क्षेत्रीय किसानों को खाद एवं यूरिया की बोरियां वितरित की गयीं। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार संगठन के महामंत्री उदय सोनी ने व्यक्त किया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.