आगामी चुनाव लोकसभा को लेकर जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस की गई

देवघर : झारखंड ‌आगामी चुनाव को लेकर देवघर जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त एवं निर्वाचन आयोग  विशाल सागर के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस की गई।चुनाव आयोग की तरफ से लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी किए जाने के बाद देवघर के जिलाधिकारी ने प्रेस ब्रीफिंग कर गोड्डा लोकसभा सीट के लिए वोटिंग और काउंटिंग को लेकर जानकारी देते हुए बतलाया कि, गोड्डा लोकसभा सीट के लिए एक जून को मतदान कराया कराया जायेगा और चार जून को मतगणना होगा... इतना ही नहीं, आज से मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट लागू होने के बाद अब किसी भी तरह के नए फंड के अलावा कोई भी नई योजना लागू नहीं होगी.. साथ ही पेड न्यूज़ पर भी सख्ती से नजर रखी जाएगी... आपको बता देन कि, सभी राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग के गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होंगे।

एमसीसी के नियम के मुताबिक, कोई भी राजनीतिक दल किसी अन्य पार्टी का झंडा बैनर नहीं हटाएंगे... ध्वनि विस्तार यंत्र का इस्तेमाल तय समय के मुताबिक होंगे. जिले में छः हजार से ज्यादा मतदानकर्मी वोटिंग कार्य मे शामिल होंगे... 33 फ्लाइंग स्कॉड टीम... 39 स्टैटीक टीम के अलावा 12 इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की टीम शामिल होंगे.बुजुर्ग मतदाताओं को घर पर ही मतदान कराने का इंतजाम होगा. 

 


रिपोर्टर : अरविन्द कुमार यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.