जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर, खूँटी में भर्ती कैम्प का आयोजन

खूंटी : जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर, खूँटी में आज भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में एलआईसी खूँटी, सेवा सहयोग सेक्युरिटी प्राइवेट लिमिटेड, स्किल सोर्स लर्निंग & टेक्नोलॉजी चेन्नई, वालकारो इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड तमिलनाडु, अवसर कॉरपोरेट बैंगलोर एवं माइक्रो फाइनांस प्राइवेट लिमिटेड रांची ने भाग लिया। नियोजकों द्वारा 325 रिक्तियाँ प्राप्त हुई, वहीं भर्ती कैम्प में लगभग 116 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। साथ हीं उक्त भर्ती कैम्प में 86 (छीयासी) अभ्यर्थियों को शॉटलिस्टेड एंव 19 (उनीस) अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से जिला नियोजन पदाधिकारी खूँटी, नियोजक प्रतिनिधि एवं नियोजनालय कर्मी उपस्थित रहे।

 

रिपोर्टर : शहिद अंसारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.