महुआडांड़ शहीद क्लब के टीम दो गोल से किया विजय हासिल, प्रथम पुरस्कार पर जमाया कब्ज़ा
महुआडांड़ नेतरहाट : जंगलवार फेयर स्कूल नेतरहाट में डीएसपी अलबिनुस बाड़ा विदाई समारोह के उपलक्ष्य में दो दिवसीय फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन किया गया।इस फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 13 टीमों ने भाग लिया।इस दौरान सेमीफाइनल में संत जेवियर कालेज ए टीम व नेतरहाट फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। वहीं फाईनल मैंच शहीद क्लब महुआडांड़ व ग्रीन मोन स्टार महुआडांड़ के बीच खेला गया। जिसमें शहीद क्लब दो गोल से विजयी घोषित हुआ।शहीद क्लब महुआडांड़ के खिलाड़ी अंकित ने पहला गोल व रोहित ने दुसरा गोल मारा। फाइनल मैच में विजयी होने पर विजयी टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक बड़ा खस्सी व बड़ा सिल्वर कप व दुसरे स्थान पर आने वाले को 1 खस्सी व गोल्ड कप दिया गया। वहीं सेमीफाइनल में पहुंचें दोनों टीमों को जर्सी पुरुस्कार के रूप में दिया गया।मैंच के उपरांत सभी को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक धन्नजय कुमार सिंह ने कहा की खेल में हार जीत लगा हुआ है सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए।सभी टीमों के द्वारा बहुत ही बेहतर खेल का प्रदर्शन किया गया,सभी टीम बधाई के पात्र हैं। मौके पर नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार,फादर राजीत तिर्की,सेवा निवृत्त सैनिक राजकुमार बाड़ा,मुखिया रामबिशुन नगेसिया,प्रचारी परवर उमेश कुमार उरांव इन्स्पेक्टर मुकेश कुमार,,सीआईटी प्रभारी प्रेम बहादुर क्षेत्री व उनकी टीम,शिक्षिका सबिता कुमारी,प्रधान लिपिक मनोज कुमार सिंह, समेत पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मी समेत काफी संख्या खेल प्रेमी मौजूद थे। वहीं मैंच का सफल संचालन कराने में महेश्वर सिंह, गुड़िया,मनेश महतो, अजीत यादव, इम्तियाज अहमद, जितेन्द्र यादव, समेत अन्य लोगों का काफी सराहनीय योगदान रहा।
रिपोर्टर : बब्लू खान
No Previous Comments found.