सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत काठीकुंड प्रखंड के बड़ाचापुड़िया पंचायत में कार्यक्रम आयोजित

दुमका :  सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत मंगलवार को काठीकुंड प्रखंड के बड़ाचापुड़िया पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर लाभुकों से आवेदन प्राप्त किये गए साथ ही लाभुकों के कई समस्याओं को मौके पर ही समाधान कर दिया गया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन आमजनों की समस्याओं को दूर करने के लिए कृतसंकल्पित है।सरकार आपके लिए ही योजनाएं बनाती है ताकि आपके जीवन में बदलाव आए।जब तक आप सभी जागरूक होकर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं लेंगे तब तक योजनाओं का उद्देश्य पूरा नहीं होगा। कहा कि सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें एवं उसका लाभ अवश्य लें। आपके सुविधा तथा आपको योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए आज सभी विभागों द्वारा अपने विभाग का काउंटर लगाया गया है। संबंधित काउंटर पर जाकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें एवं आवेदन दें।उन्होंने कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना का लाभ लें जो भी छुटे है वे आवेदन दें। मुख्यमंत्री जी के निदेश पर दिसंबर से मंईया सम्मान योजना के लाभुको को 2500 रुपये मिलेंगे। योग्य लाभुक अगर मंईया सम्मान योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन नहीं किए हैं तो वे संबंधित काउंटर पर जाकर अवश्य आवेदन करें। कहा कि वैसे लाभुक जिन्हें पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो आवेदन करें आपको लाभ अवश्य मिलेगा। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बात की। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से आंगनबाड़ी खुल रहा है अथवा नहीं इसकी जानकारी प्राप्त की, डीलर द्वारा राशन दिया जा रहा है अथवा नहीं इसके बारे में पूछा। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने कहा कि पूरा प्रशासन आपके बीच मे है।आप सभी को अगर किसी प्रकार की समस्या है तो उसकी जानकारी दें, आपकी समस्याओं को नियमानुसार ढंग से अविलंब दूर किया जाएगा।कहा कि आधार कार्ड में गड़बड़ी राशन,पेंशन नहीं मिल रहा है सहित अगर अन्य कोई समस्या है तो अपना आवेदन आज ही संबंधित विभाग के स्टॉल पर जमा करें। इस आयोजन का उद्देश्य है कि सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से आपको जोड़ा जा सके।अगर आपके किसी सरकारी दस्तावेज में कोई गड़बड़ी है तो सुधार करा लें।कागज को सुधार कर रखे।अगर कागज में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी रहेगी तो योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। सरकार आपके आपके बच्चों के लिए कई योजनाएं चला रही है, लेकिन योजनाओं की जानकारी आप सभी को नहीं है जिस कारण आप योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं।जागरूक बनें योजनाओं का लाभ लें। प्रशासन आपके द्वार आकर आपको योजना का लाभ देने चाहती है। आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लें जरूरी कागजात जमा करें और योजना का लाभ लें। अपने बच्चों को पढ़ाएं,अपने बच्चों को शिक्षित करें तभी आपकी सभी समस्या दूर होगी।कहा कि जागरूक बनिये।जनप्रतिनिधियों से संपर्क करें, उनकी मदद लें और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अवश्य लें।

इस दौरान स्कूली बच्चों के बीच पोषक, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन स्वीकृति पत्र, व्हील चेयर, मंईया सम्मान योजना का स्वीकृति पत्र, सेविका का चयन पत्र आदि का वितरण किया गया। इस दौरान सखी मंडल की दीदियों को 5 लाख का मुद्रा लोन भी प्रदान किया गया। इसके उपरांत उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने महुआगढ़ी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया।उन्होंने आंगनबाड़ी की व्यवस्था का अवलोकन करते हुए सेविका को आवश्यक निदेश दिया।कहा कि आंगनबाड़ी में दिए गए सभी सामग्रियों का उपयोग निश्चित रूप से करें।ये सभी सामग्री बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु दिए गए है।इसका इस्तेमाल निश्चित रूप से किया जाय। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दुमका पीताम्बर सिंह खेरवार सहित जिले एवं प्रखंड के पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर : सुभंकर नंदन 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.