छात्रों के लिए ऑरडविनो उनो बोर्ड के उपयोग में कार्यशाला का सफल आयोजन

रामगढ़ : राधा गोविंद विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी संकाय द्वारा आज ऑरडविनो उनो बोर्ड के उपयोग के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को तकनीकी ज्ञान से अवगत कराना और उनकी क्षमताओं को विकसित करना था। कार्यशाला में इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी संकाय के व्याख्याताओं ने ऑरडविनो उनो बोर्ड से संबंधित व्याख्यान दिया। उन्होने ऑरडविनो उनो बोर्ड के उपयोग जानकारी साझा की और छात्रों को इसके अनुप्रयोगों से परिचित कराया। छात्रों ने इस कार्यशाला में बढ़-चढ़कर भाग लिया और ऑरडविनो उनो बोर्ड का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया। विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति महोदय श्री बी एन साह ने इस पहल की सराहना की और सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। सचिव महोदया सुश्री प्रियंका कुमारी ने कहा की इस कार्यशाला द्वारा छात्रों के बीच तकनीक के प्रति रुचि जगाई और उनके व्यावसायिक कौशल को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके पर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति महोदया प्रो (डॉ) रश्मि, कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो ( डॉ)अशोक कुमार, प्रबंध समिति के सदस्य श्री अजय कुमार, संकाय के अन्य व्याख्यातगण एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : राजीव सिंह
No Previous Comments found.