बिजली बकाया जल्दी से कैंप में जमा करें अन्यथा, काट दी जाएगी बिजली कनेक्शन: विद्युत अभियंता जमुआ

गिरिडीह :  बिजली बकाया जल्दी से कैंप में जमा करें अन्यथा, काट दी जाएगी बिजली कनेक्शन: विद्युत अभियंता जमुआ जमुआ विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल अंतर्गत राजस्व द्वारा अलग-अलग स्थानो में वसूली कैंप का आयोजन किया जा रहा है

इन स्थानों पर बकाया बिल के लिए कैंप का किया जाएगा आयोजन
24:02:2025 को रेंबा बाजार, भेलवा घाटी एवं  तारा पंचायत भवन 
25:02:2025 को सियातांड चौक एवं सिकरुड़ीह बाजार
26:02:2025 को किसगो मोड, चरघरा चौक एवं घोरंजी बाजार 
27:02:2025 को नवडीहा चौक, चतरो बाजार एवं मंडरो बाजार
28:02:2028 को चुंगलो एवं देवरी थाना मोड में कैंप लगाया जा रहा है 
तमाम क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिजली विभाग ने आग्रह किया है कि समय पर अपने बिजली बिल को इन कैंप में आकर जमा कर दें अन्यथा कनेक्शन काट दिया जाएंगे


रिपोर्टर : आशीष भदानी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.