नाबालिक के साथ दुष्कर्म का आरोप 64 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार

रामगढ़ : जिला के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र बड़गांव पंचायत के सूंडी टोला में एक अधेड़ द्वारा एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला वेस्ट बोकारो ओपी में आया है। लड़की की मां ने वेस्ट बोकारो ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। मां ने बताया कि मेरी 13 वर्षीय बेटी घर के बाहर खेल रही थी। 64 वर्षीय सुकायी मियां साइकिल से गद्दा रजाई की फेरी लगाते हुए पहुंचा और मेरी बेटी को अकेले देखकर बहला फुसलाकर कर एक अर्धनिर्मित चारदिवारी में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। एक युवक ने यह देखा और शोर मचाना शुरू कर दिया फिर वहां काफी लोग इकट्ठा हो गए और सुकायी मियां वहां से भागने का प्रयास कर रहा था जिसे भीड़ ने पड़कर पिटाई कर दी। स्थानीय लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार ने बताया पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आई है मां के आवेदन के आधार पर पोक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी बिहार के मोतिहारी जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र के जितवारपुर गांव का रहने वाला है।
रिपोर्टर : राजीव सिंह
No Previous Comments found.