सरकार के निर्देश एवं अधिसूचना द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति की बैठक प्रमण्डलीय आयुक्त

दुमका : निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग,झारखण्ड सरकार के निर्देश एवं अधिसूचना द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति की बैठक प्रमण्डलीय आयुक्त, संथाल परगना प्रमण्डल, दुमका की अध्यक्षता में की गई। बैठक में संथाल सिविल रूल्स एवं संथाल परगना न्याय विनियमन, 1893 (संताल परगना जस्टिस रेगुलेशन, 1893) के प्रावधानों को वर्त्तमान परिपेक्ष्य में संथाल परगना में प्रचलित पारम्परिक एवं कानूनी न्याय प्रक्रिया पर विचार-विमर्श किया गया। संथाल क्षेत्रों में जनजातीय समिति (लोकल ट्राइबल काउंसिल) के लिए न्याय प्रणाली की प्रभावशीलता एवं व्यवहारिकता को ध्यान में रखकर संथाल सिविल कोर्ट एवं लोकल ट्राइबल काउन्सिल के बीच समन्वय स्थापित करने के बिन्दु पर विचार-विमर्श किया गया। संथाल परगना न्याय प्रणाली में विधिक संशोधनों की सम्भावना एवं संथाल परगना के प्रासंगिक कानुनी मुद्दों पर राज्य सरकार के नीतिगत निर्णयों पर परिचर्चा की गयी। बैठक में उपस्थित अपर समाहर्त्ताओं द्वारा उपरोक्त बिन्दुओं पर अपना-अपना सुझाव दिया गया। बैठक में उपथित माँझी, परगनैत एवं समाज के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा भी अपनी-अपनी राय दी गयी। सभी लोगों से विचार-विमर्श एवं परामर्श के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी जिलों के उपायुक्त अपने-अपने जिले में 10 अप्रैल, 2025 तक अपर समाहर्त्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, जानकार माँझी / ग्राम प्रधान, परगनैत, सरकारी अधिवक्ता एवं समाज के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ बैठक आयोजित करेंगे एवं उनकी राय / सुझाव प्राप्त कर बिन्दुवार प्रतिवेदन प्रमण्डलीय आयुक्त को समर्पित करेंगे। प्राप्त सुझाव/प्रतिवेदनों की प्रमण्डल स्तर पर समीक्षा की जाएगी। तदोपरान्त राज्य सरकार के नीतिगत निर्णय हेतु समेकित प्रतिवेदन सरकार को भेजा जाएगा। बैठक के समापन के पश्चात पाकुड़ जिले के अपर समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रेम प्रकाश हेम्ब्रम के उपस्थिति में स्व. पाइसिल हेम्बरम, ग्राम-पॅचुवाड़ा, अंचल आमड़ापाड़ा, जिला-पाकुड़ को आमड़ापाड़ा अंचल के आलूबेड़ा बंगला केलिए परगनैत पद का नियुक्ति पत्र दिया गया। बैठक में प्रमण्डलीय आयुक्त, संथाल परगना प्रमण्डल, दुमका लालचन्द डाडेल के अलावे संथाल परगना प्रमण्डल के सभी अपर समाहर्त्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी, पाकुड़, सरकारी अधिवक्ता, दुमका जिला, ग्राम प्रधान, परगनैत, समाज के प्रबुद्ध एवं विज्ञ नागरिक उपस्थित थे।
रिपोर्टर : सुभंकर नंदन
No Previous Comments found.