बाल संरक्षण मंथन बरहरवा के साथ बरहरवा रेलवे स्टेशन पर रेड कम सर्च अभियान चलाया

झारखण्ड : प्राप्त गुप्त सूचना के आधार RPF इंस्पेक्टर बरहरवा संजीव कुमार के नेतृत्व में,सहायक उपनिरीक्षक अजय कुमार हंसदा,कांस्टेबल अनिल कुमार शाह एवं आराधना मंडल, बाल संरक्षण मंथन बरहरवा के साथ बरहरवा रेलवे स्टेशन पर रेड कम सर्च अभियान चलाया गया। सर्च के दौरान मैन गेट पूछताछ केंद्र के नजदीक दो वयस्क व्यक्तियों को पांच नाबालिक लड़कों के साथ संदेहास्पद स्थिति में खड़ा पाया। संदेह होने पर,दोनों वयस्क व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना अपना नाम
1) मो.हसेम रेजा उम्र-23 वर्ष, पुत्र-अफजल शेख निवासी-दक्षिण पियारपुर, थाना-राधानगर, जिला-साहिबगंज (झारखंड) (2) असुरुद्दीन मोमिन उम्र-42 वर्ष, पुत्र-स्वर्गीय मो.हुसैन मोमिन निवासी-संथाली बरहेट, थाना-बरहेट, जिला-साहिबगंज (झारखंड)  बताया और साथ ही साथ बताया कि सभी पांचों नाबालिक बच्चों को दूसरे राज्य मजदूरी का काम कराने हेतु ले जा रहे है,जिसके बदले दोनों को कमीशन मिलता है और अपनी गलती की माफी मांगने लगे। उसके बाद पांचों नाबालिक बच्चों से उनका नाम पता पूछा गया तो ,उन्होंने ने अपना अपना नाम
 (1) अजमाइल शेख उम्र-14 वर्ष पुत्र-मो.कुबेद शेख गांव-गोहलबाड़ी फुदकीपुर, थाना-राधानगर, जिला-साहिबगंज झारखंड।
 (2) इस्माइल शेख उम्र-14 वर्ष पुत्र- नशीम शेख गांव- गोहलबाड़ी फुदकीपुर, थाना- राधानगर, जिला- साहिबगंज झारखंड।
 (3) मशरौल शेख उम्र-16 वर्ष पुत्र-आशिक शेख ग्राम-गोहलबाड़ी फुदकीपुर, थाना-राधानगर, जिला-साहिबगंज झारखंड। 
 (4) मो. समीर आलम, उम्र 15 वर्ष, पुत्र मो. अकबर अंसारी, ग्राम- संथाली बरहैत, थाना- बरहैत, जिला- साहिबगंज झारखंड।
(5) हफीजुल्लाह अंसारी उम्र 14 वर्ष, पुत्र- रफीक अंसारी, ग्राम- संथाली बरहैत, थाना- बरहैत, जिला- साहिबगंज झारखंड 
बताया। सभी को RPF पोस्ट बरहरवा लाया गया और लिखित शिकायत के साथ दोनों ह्यूमन ट्रैफिकर को जीआरपी बरहरवा को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंपा गया।

रिपोर्टर : संतोष शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.