गरीबों का एक महीने का अनाज खा गया केंदुआ मोड स्थित जन वितरण प्रणाली का डीलर

हज़ारीबाग : केंदुआ मोड़ स्थित जन वितरण प्रणाली दुकानदार रवि बरनवाल पर तेतरिया के गरीब लोगों ने लगाया आरोप की एक महीने का अनाज डीलर रवि बरनवाल ने गबन कर लिया। भारत सरकार के नियमानुसार तीन महीने का राशन (जून जुलाई अगस्त) गरीबों को देना था लेकिन केंदुआ मोड़ स्थित जन वितरण प्रणाली के डीलर रवि बरनवाल ने दो महीने जून और जुलाई का राशन देकर एक महीने का राशन गवर्न कर गए सिर्फ गरीब लोगों को उसकी रसीद काट कर दे दी गई जब गरीब लोग राशन मांगने गए तो उन्होंने कई बहाने बना कर अगस्त महीने का राशन नहीं दिया तब सभी ग्रामीण तेतरिया पंचायत के मुखिया उपेंद्र यादव के पास जा कर शिकायत की रवि बरनवाल जी एक महीने का राशन हम लोगों को नहीं दे रहे हैं मुखिया जी ने तुरंत इस पर पर कार्रवाई करते हुए डीएसओ को सूचना दिया।
रिपोर्टर : अमित सिंह
No Previous Comments found.