कस्तुरबा में सशस्त्र सीमा बल नें वृक्षारोपण के तहत लगाए सैकड़ों वृक्ष

लावालौंग : भारत सरकार के पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत रविवार को 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल चतरा की "सी" समवाय इकाई द्वारा कस्तुरबा स्कूल में वृक्षारोपण किया गया।यह कार्यक्रम कमांडेंट संजीव कुमार के दिशानिर्देश में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल के जवानों,विद्यालय के अध्यापकों तथा छात्राओं नें भाग लिया।संयुक्त प्रयास से विद्यालय परिसर में कुल 150 पौधे लगाए गए।इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों एवं जवानों नें छात्राओं को वृक्षारोपण के महत्व की विस्तृत जानकारी दी।वक्ताओं नें बताया कि पेड़ पौधे न केवल हानिकारक गैसों को अवशोषित कर वातावरण को शुद्ध बनाते हैं,बल्कि वे जीवनदायिनी ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं।वर्तमान समय में प्रदूषण की बढ़ती समस्या को देखते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की आवश्यकता है।बताया गया कि पेड़ों से घिरे क्षेत्र,गांव व जंगल पर्यावरण की शुद्धता बनाए रखने में सहायक होते हैं।इसके साथ ही छात्राओं को पेड़ पौधों से प्रेरणा लेने का संदेश भी दिया गया।कहा गया कि जैसे पेड़ आंधी-तूफान में भी डटे रहते हैं,वैसे ही विद्यार्थियों को जीवन की कठिन परिस्थितियों में भी निडरता,लचीलापन व सहनशीलता दिखानी चाहिए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय प्रशासन,एसएसबी के जवान,वार्डन अनिता कुमारी,शिक्षिका कंचन सिंह,सपना कुमारी,लेखापाल मोबीन अहमद व स्थानीय लोग भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।

रिपोर्टर : मो० साजिद

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.