रक्षाबंधन पर बंदी भाइयों को मिली बुराई त्यागने की प्रेरणा

साहिबगंज : रक्षाबंधन के पावन अवसर पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने मंडलकारा, साहिबगंज में बंदी भाइयों के साथ एक भावपूर्ण एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया। बहनों ने प्रेम और आत्मीयता के साथ सभी बंदी भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधते हुए उन्हें एक बुराई छोड़ने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर बहनों ने रक्षाबंधन के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व सिर्फ रक्षा का प्रतीक ही नहीं, बल्कि आत्म-संयम, सद्गुण अपनाने और बुराइयों को त्यागने का भी संदेश देता है। उन्होंने बंदी भाइयों को जीवन में सकारात्मक सोच, आत्मबल और नैतिक मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान मंडलकारा के पदाधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित रहे और इस पहल की सराहना की। सभी ने इसे समाज में पुनर्वास और सुधार की दिशा में एक सार्थक कदम बताया।
रिपोर्टर : संतोष शर्मा
No Previous Comments found.