ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है-रोशनलाल चौधरी

हजारीबाग : जिला के केरेडारी प्रखंड के ग्राम बरियातू स्थित बुधन साव के घर से कर्बला होते हुए शमशान घाट तक गढ़वाल एवं पुलिया पीसीसी निर्माण कार्य का शुभ शिलान्यास बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी, केरेडारी मंडल महामंत्री नरेश कुमार महतो सांसद प्रतिनिधि पूनम साहू शेर सिंह कर्मचारी साव,के कर-कमलों द्वारा किया गया। यह निर्माण कार्य जिला खनिज निधि ट्रस्ट (DMFT) मद के तहत कराया जा रहा है।
शिलान्यास समारोह के दौरान
विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा
ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस पथ निर्माण से न केवल स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, बल्कि ग्राम के समग्र विकास को भी नई गति मिलेगी।
उपस्थित ग्रामीणों से विकास कार्यों में सक्रिय सहयोग की अपील करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दिए।
विधायक रोशनलाल चौधरी को त्रिवेणी सैनिक माइनिंग कंपनी को मनमानी को लेकर कराया अवगत
बरियातू के ग्रामीण ने एनटीपीसी सहयोगी त्रिवेणी सैनिक कंपनी नॉर्थ वेस्ट बकरी बरवाडी में मनमानी रवैया को लेकर विधायक रोशनलाल चौधरी को अवगत कराया गया जिस पर विधायक रोशनलाल चौधरी ने गंभीर होते हुए त्रिवेणी सैनिक की मनमानी को लेकर नाराजगी जताई और ग्रामीणों से कहा कि आप सब एक साथ हो जाए और कंपनी की मनमानी को लेकर विरोध करें मैं आपके साथ खड़ा हूं 24 घंटा जिस तरह कंपनी सारी नियमों को ताक पर रखकर कार्य कर रही है ऐसा अब हम नहीं चलने देंगे यहां के ग्रामीण के सहयोग से कंपनी कार्य करें नहीं तो करेंगे उग्र आंदोलन
मौके पर सांसद प्रतिनिध पूनम साव, भाजपा मंडल अध्यक्ष कर्मचारी साव, महामंत्री नरेश महतो, भाजपा नेता सुनील कुमार ठाकुर शेर सिंह, नारायण यादवभोला महतो, भाजपा नेताअमित प्रसाद गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार, कंचन यादव, गोवर्धन राणा नरेश महतो प्रमोद राणा महेश ठाकुर अजय कुमार ठाकुर निर्मली राणा जगदीश राणा सूरज रजक विजय राणा, विकास कुमार, हरदयाल साव गौतम साव, पिंटू कुमार साव, दिनेश कुमार, संदीप कुशवाहा,प्रवीण कुमार समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : सुनील कुमार ठाकुर
No Previous Comments found.