राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हाई स्कूल में मनाया रक्षाबंधन उत्सव, भाई-बहन के अटूट रिश्ते का दिया संदेश

लातेहार : स्थानीय संघ स्थान हाई स्कूल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रक्षाबंधन उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर राजेश चंद्र पांडेय ने रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संघ में वर्षभर में छह प्रमुख उत्सव मनाए जाते हैं, जिनमें एक रक्षाबंधन भी है। सावन माह की पूर्णिमा को मनाए जाने वाले इस पर्व पर बहनें भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर उनके कल्याण और उन्नति की कामना करती हैं, वहीं भाई आजीवन उनकी रक्षा और सुख-सौभाग्य के लिए वचनबद्ध होते हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य पुराण के अनुसार विधि-विधान से रक्षाबंधन मनाने पर भाई-बहन के जीवन में किसी भी वस्तु का अभाव नहीं रहता। कार्यक्रम में नरेश प्रसाद, नरेंद्र अग्रवाल, रविंद्र प्रसाद, महेंद्र अग्रवाल, डॉ. अनिल रमण, कुमार गोविंद अग्रवाल, मनोज सिंह पप्पू, राकेश सिंह, जयेश वरु, मोहिनीश कुमार, सौरभ कुमार, मुरली अग्रवाल, प्रत्यूष, सात्विक, अश्मित, अंशु कुमार, पीयूष कुमार, रेणु कुमारी, अमन कुमार, ज्योति कारी, रेखा कुमारी सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।
रिपोर्टर : बब्लू खान
No Previous Comments found.