करकट वार्ड नंबर 1 में कचरे का अंबार, इमामबाड़ा के सामने एक माह से सफाई नहीं

लातेहार : करकट वार्ड नंबर 1 स्थित इमामबाड़ा के सामने पिछले लगभग एक माह से कचरे का अंबार लगा हुआ है, जिससे स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश है। क्षेत्र के निवासी डॉ. मुफ्ती मोहसिन आजम अमजदी ने नगर पंचायत अध्यक्ष और नगर आयुक्त को लिखित आवेदन देकर तत्काल सफाई की मांग की है।उन्होंने बताया कि लंबे समय से कचरा नहीं उठने के कारण इलाके में बदबू फैल रही है। गंदगी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे मलेरिया, टाइफाइड और कालरा जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। आसपास से गुजरने वाले लोगों को भी दुर्गंध के कारण परेशानी हो रही है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो गई है। नियमित सफाई और कचरा निस्तारण की व्यवस्था नहीं होने से नालियां भी जाम हो रही हैं और बरसात में गंदा पानी घरों के सामने भरने का खतरा है। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द सफाई अभियान चलाकर क्षेत्र को स्वच्छ किया जाए, ताकि बीमारी और संक्रमण से बचाव हो सके।
रिपोर्टर : बब्लू खान
No Previous Comments found.