जिला परिषद विवाह भवन राजमहल में नगरीय निकाय के लिए नगर एवं वार्ड अध्यक्ष चयन समिति की बैठक
साहेबगंज : संगठन सृजन 2025 के तहत झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला परिषद विवाह भवन राजमहल में नगरीय निकाय के लिए नगर एवं वार्ड अध्यक्ष चयन समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में समिति के निकाय पर्यवेक्षक, नगर निकाय चुनाव प्रत्याशी भावना गुप्ता,निकाय चुनाव प्रत्याशी उपाध्यक्ष मो. अब्दुल्लाह शेख मुख्य रूप से मौजूद रहे। उक्त बैठक में आगामी नगर निकाय चुनाव हेतु नगर एवं वार्ड के अध्यक्षों की चयन की प्रक्रिया पर विस्तृत रुप से विचार विमर्श किया गया। समिति के अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान ने अपने सम्बोधन में बताया कि संगठन सृजन 2025 के तहत संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करने के लिए पार्टी की विचार धारा को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए योग्य सक्रिय एवं समर्पित तथा युवाओं को पार्टी में पदों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। उक्त बैठक में झारखंड प्रदेश सचिव श्री कमल कुमार आर्य,प्रदेश डेलीगेट सह पर्यवेक्षक मुर्शाद अली, रिज़वान अहमद, लक्ष्मण मण्डल, जब्बार शेख,मो. रियाज़, श्रवण घोष, शमीम आलम,कृष्ण नारायण, राजदीप ठाकुर,मो. इक़बाल, तारक राय, बरखा देवी सहित नगर के गणमान्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
रिपोर्टर : संतोष शर्मा
No Previous Comments found.