अंतर्राज्ययी छ: शातिर चोर हुए गिरफ्तार

गिरिडीह : बीते 21 अगस्त 2025 के रात्री में अज्ञात चोरों द्वारा शिकायतकर्ता के घर मे घुस कर नगदी, जेवरात, कपडा चोरी कर लेने के संदर्भ में कैलाश मंडल पिता स्व. चन्द्रशेखर मंडल पेठियाटाँड थाना सरिया जिला गिरिडीह निवासी के द्वारा बीते 22 अगस्त को जिले के सरिया थाना में लिखित आवेदन दिया गया था। आवेदन के आधार पर घटना को देखते हुए सरिया थाना में कांड संख्या- 150/2025, 22/08/2025, धारा- 331(8)/305(a) बी.एन.एस. दर्ज किया गया था । कांड के उद्बेदन हेतु पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगोदर सरियाधनंजय राम के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया । तकनिकी अनुसंधान के क्रम में कल 28 अगस्त को छापामारी कर घटना में शामिल अभियुक्त
1) नागेश्वर मंडल उर्फ नागो मंडल पिता स्व. शिवदयाल मंडल नगर केशवारी थाना सरिया जिला गिरिडीह एवं
2) प्रदीप पासवान पिता स्व. लटरु पासवान ग्राम बालागोजी थाना चकाई जिला जमुई (बिहार) को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा इन दोनो के निशानदेही पर कांड में चोरी गये नगदी में 35000/- नगद एवं घटना में प्रयुक्त दो मोबाईल फोन को जप्त किया गया । गिरफ्तार दोनों अपराधी अपना अपराध स्वीकारोक्ति बयान में अन्य अभियुक्त जिनके सहयोग से घटना को अंजाम दिया गया था, उनमे से
1) सुदेश पासवान उर्फ बाबु पासवान पिता लखनलाल पासवान ग्राम शिवसागर थाना डोमचाँच जिला कोडरमा,
2) मदन पंडित उर्फ चिन्तामणि पंडित पिता गोपी पंडित ग्राम बरवाडीह (केशवारी) 3) बालमुकुन्द मंडल उर्फ बाली, पिता स्व. रामलाल मंडल ग्राम अच्छुईयाटाँड़, दोनों थाना सरिया, जिला गिरीडीह के निवासी है, इसके अलावा
4) बिनोद पासवान पिता महेन्द्र पासवान ग्राम मानाकोला नावाडीह थाना चकाई, 5) मुरारी पासवान पिता स्व मिसरी पासवान ग्राम जीमतपुर सीलपहाडी, पोस्ट नावाडीह, थाना चन्द्रमण्डी, दोनों बिहार राज्य के जिला जमुई के रहने वाले है, इनके द्वारा इस घटना को अंजाम देने की बात बताया गया और इस घटना में भुगतभोगी के घर से ढाई लाख 2,50,000/- रुपया नगद एवं एक सोने का मंगलसुत्र एवं एक सोने का अंगुठी, कपडा से भरा बैग एवं सुटकेश चोरी करने की बात बताई गई । घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी छपामारी की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से
चोरी किये गये नगदी में से 35 हजार रुपए और घटना में प्रयुक्त दो मोबाईल फोन कि बरामदगी कि गई है l
पुलिस ने बताया इनमे से कुछ अभियुक्तों के खिलाफ पहले से ही कई मामले झारखण्ड के गिरिडीह, कोडरमा और देवघर जिला समेत पडोसी राज्य बिहार के जमुई जिला के विभिन्न थानो में दर्ज है l
वहीं छापामारी दल में 1) पुलिस पदाधिकारी बगोदर सरिया एसडीपीओ धन्नजय राम,
2) पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सरिया अंचल,
3) पुलिस अवर निरीक्षक आलोक कुमार सिंह थाना प्रभारी सरिया,
4) पुलिस अवर निरीक्षक अमन कुमार, ओपी. प्रभारी भरकट्टा,
5) पुलिस अवर निरीक्षक योगेश कुमार महतो, सरिया थाना,
6) स.अ.नि. श्रवण कुमार सिंह सरिया थाना,
7) स.अ.न. गणेश लकडा सरिया थाना के साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे l
रिपोर्टर : अमित कुमार
No Previous Comments found.