करम पर्व एवं शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

विष्णुगढ़ : दौलत महतो मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, बनासो में बुधवार को करम पर्व एवं शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीएड व डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सचिव श्री गौरव पटेल ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि करम पर्व न केवल हरियाली का प्रतीक है, बल्कि भाईचारा और सामाजिक एकता का संदेश भी देता है। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार चतुर्वेदी, आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर एवं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. कुमारी स्वर्णा मिश्रा सहित महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकगणों में बबली कुमारी, डॉ. ओमकार नाथ शर्मा, अशोक कुमार झा, वीरेन्द्र देव, शशिभूषण देव, राघवेंद्र प्रताप, सरोज श्रीवास्तव, राजेश कुमार बर्मा, प्रवीण कुमार जायसवाल, विपिन कुमार, जितेंद्र कुमार, अदृश मुखर्जी, डॉ. सतीश चंद यादव, जयपाल राणा, डॉ. अम्बरीश कुमार दुबे, डॉ. विजयकांत चक्रवर्ती, सीमा, अजीत कुमार, भुवनेश्वर कुमार महतो, संतोष कुमार, विनोद कुमार, धर्मनाथ महतो, सौरभ सुमन, प्रीति पुनम हेमब्रम, आज़ाद, नाजरा, सुनीता समेत कई अन्य शिक्षकों की उपस्थिति रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से करम पर्व एवं शिक्षक दिवस के महत्व को उजागर किया। गीत, नृत्य और नाट्य की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आयोजन महाविद्यालय परिवार की ओर से किया गया, जिसमें प्रशिक्षुओं की सक्रिय भागीदारी रही।

रिपोर्टर : संदीप मिश्रा

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.