टारगेट में था पड़ोसी, नाहक मा’रा गया यह शख्स, क्या बोले SSP

राँची : राजधानी रांची के रातू इलाके में जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। एक शख्स की हत्या और एक के घायल होने वाली इस सनसनीखेज वारदात के पीछे 5 लाख की सुपारी का खेल सामने आया है। पुलिस ने 6 अपराधियों को धर दबोचते हुये तीन पिस्तौल, कार, बाइक और मोबाइल बरामद किये हैं।
गोली का निशाना बना ‘गलत आदमी’
घटना बीते कल 7 सितंबर की है। झखरा टांड़ गांव में प्रदीप लोहरा उर्फ चरकू के घर के बाहर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। दरअसल, टारगेट में पड़ोसी राजबल्लभ गोप उर्फ बलमा था, जिससे मास्टरमाइंड कुणाल कुमार की पुरानी रंजिश थी। लेकिन अपराधियों ने गलती से रवि कुमार नामक युवक को राजबल्लभ समझ गोली मार दी। रवि की मौके पर ही नाहक मौत हो गई, जबकि राजबल्लभ भी इस हमले में घायल हो गया।
पुरानी रंजिश
कुणाल कुमार, जो कि एक शिक्षा विभाग के कर्मचारी का बेटा है, अपने पड़ोसी राजबल्लभ गोप से लंबे समय से नाराज था। इल्जाम है कि राजबल्लभ ने कभी कुणाल के पिता के साथ मारपीट की थी और उसकी जमीन से जुड़े काम में रुकावटें डाल रहा था। इसी दुश्मनी के चलते कुणाल ने 5 लाख की सुपारी देकर राजबल्लभ की हत्या की साजिश रची। कुणाल ने लालमोहन प्रजापति और बबलू यादव और विकेश तिवारी गिरोह से जुड़े तीन शूटरों से संपर्क साधा। प्लानिंग के अनुसार सभी आरोपी 7 सितंबर की शाम झखरा टांड़ पहुंचे और हमला कर दिया।
पुलिस की तत्परता से बड़ा खुलासा
रुरल SP के नेतृत्व में बनाई गई विशेष टीम ने महज 24 घंटे के भीतर सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से तीन देशी पिस्टल, कार-बाइक, छह एंड्रॉयड मोबाइल और पांच जिंदा गोलियां बरामद की गई हैं। गिरफ्तार अपराधियों में कुणाल कुमार उर्फ बसंत यादव, लालमोहन प्रजापति, इमरोज अंसारी, बबलू यादव, श्रीचंद प्रजापति उर्फ चंदु और विजय प्रजापति उर्फ कालू शामिल है। ये सभी रांची के ही रहनेवाले हैं। इनमें से कई आरोपियों के खिलाफ पहले से गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें रंगदारी, आर्म्स एक्ट और जानलेवा हमले के केस शामिल हैं।
जांच जारी, और भी खुलासे संभव
गिरफ्तार श्रीचंद प्रजापति ने पूछताछ में कबूल किया कि वह पहले भी रंगदारी और जान से मारने की धमकी के मामलों में शामिल रहा है। पुलिस इन अपराधियों के नेटवर्क और पूर्व में की गई आपराधिक गतिविधियों की भी जांच कर रही है।
रिपोर्टर : नदीम दानिश
No Previous Comments found.