नावाडीह राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में उल्लास नवभारत साक्षरता के के तहत परीक्षा आयोजित किया गया

विष्णुगढ़ : प्रखंड के नावाडीह स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत कुल 38 महिला एवं पुरुषों ने परीक्षा में भाग लिया। जिसमें एससी कोटा के तीन पुरुष एवं 15 महिलाएं तथा पिछड़ा वर्ग से एक पुरुष और 19 महिलाएं परीक्षा में शामिल हुई। जिसमें भीटी में सुमन कुमारी, सीमा कुमारी, कंचन कुमारी, सीमा देवी,गणेश राम, पूनम देवी, अनीता देवी,डालो देवी,यशोदा देवी सहित अन्य लोग ने परीक्षा लेने में सहायता किए। परीक्षा में केंद्र अधीक्षक में विद्यालय के प्रभारी अध्यापक राजेंद्र साव ने परीक्षा का सफल संचालन करवाया। मौके पर मनोज कुमार,ललन कुमार, सुनीता पाठक, करुणा मिश्रा, चिंता देवी, गीता देवी सहित काफी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे।
रिपोर्टर : संदीप मिश्रा
No Previous Comments found.