खरगडीहा में गांधी जी के शताब्दी आगमन की स्मृति में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

खरगडीहा : महात्मा गांधी के खरगडीहा आगमन की शताब्दी को ऐतिहासिक रूप से यादगार बनाने और विद्यार्थियों तक गांधी जी के विचारों तथा सिद्धांतों को पहुंचाने के उद्देश्य से जनार्दन सिंह हाई स्कूल चतरो में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में अनेक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और गांधी जी के जीवन से जुड़े विचारों, उनके सत्य, अहिंसा और स्वावलंबन के संदेश को अपनी वाणी में प्रस्तुत किया। बच्चों के जोश और लगन से पूरा विद्यालय प्रांगण उत्साह से गूंज उठा। प्रतियोगिता के परिणाम में ज्योति कुमारी ने प्रथम स्थान, आयुषी कुमारी ने द्वितीय स्थान तथा राहुल टुडू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को भी मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन युवा समाजसेवी अनिल चौधरी ने करवाया । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अजय राय, सचिव प्रोफेसर प्रफुल्ल सिंह सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपने साथी प्रतिभागियों का तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन किया, जिससे प्रतियोगिता और भी जीवंत हो उठी।
विद्यालय के प्राचार्य श्री अजय राय ने अपने संबोधन में छात्रों को हर प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रेरणा दी और कहा कि प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करती हैं। वहीं विद्यालय के सचिव प्रोफेसर प्रफुल्ल सिंह ने बच्चों के उत्साह को सराहते हुए बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया कि वे भी अपने बच्चों को इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें और 6 अक्टूबर 2025 को खरगडीहा जरुर आये ।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अनिल चौधरी ने गांधी जी के सिद्धांतों और विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थियों को केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त करती हैं और उनके व्यक्तित्व को निखारती हैं। इस अवसर पर विद्यालय परिवार और उपस्थित जनों ने मिलकर गांधी जी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने तथा शताब्दी समारोह को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।
रिपोर्टर : आशीष भदानी
No Previous Comments found.