महज 36 घंटे में नई रोशनी

साहेबगंज : झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम जी के आर्थक प्रयास से बरहरवा नगर पंचायत वार्ड नं०-03, मस्जिद चौक समीप 200 केबी का नया बिजली ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया गया।
दिनांक 24/09 को बरहरवा नगर पंचायत वार्ड नं०-03, मस्जिद चौक समीप 200 केबी ट्रांसफार्मर जल जाने से वार्ड नं०-02, के इलाके की बिजली बाधित हो गई थी।
नगरवासियों ने जब समस्या की सूचना तनवीर आलम जी को दी, तो तनवीर आलम जी ने तत्काल विभागीय अधिकारियों से वार्ता की और केवल 36 घंटे के भीतर ही नया ट्रांसफार्मर लगवा दिया।
भीषण गर्मी से परेशान नगरवासियों को अब बड़ी राहत मिली है।
क्षेत्रवासियों ने इस त्वरित कार्यवाही और संवेदनशील पहल के लिए तनवीर आलम जी का हृदय से आभार व्यक्त किया है।
मौके पर कांग्रेस के पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण एवं ग्रामीणगण मौजूद रहे।
रिपोर्टर : संतोष शर्मा
No Previous Comments found.