नमामि गंगे योजना अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।
रामगढ़ : रामगढ़ जिले में नमामि गंगे योजना अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न विद्यालयों में उत्साहपूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
इस अवसर पर जिले के अनेक विद्यालयों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जिनमें एस.एस. +2 हाई स्कूल भुरकुंडा, यू.एच.एस. सोलीया, एम.एस. रांची रोड रामगढ़, यू.एम.एस. लोदरोबेरा, एन.पी.एस. महलिचंडी, एन.पी.एस. कोवाटांड़, +2 हाई स्कूल कोएरीटोला, एन.पी.एस. सरैया, प्राइमरी स्कूल बरलौंग, एस.एस. गर्ल्स हाई स्कूल बरलौंग, हाई स्कूल रामगढ़, गांधी मेमोरियल जिला सी.एम. एस.ओ.ई. रामगढ़, एन.पी.एस. मुंडाटोला बुढखुखरा, यू.एच.एस. कोठार, एन.पी.एस. कुंद्रुखुर्द तथा एन.पी.एस. सरहर महुआ शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता अभियान, स्वच्छता शपथ, चित्रकला प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता जैसे विविध आयोजन किए गए। विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से विद्यालय प्रांगण एवं आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई की तथा स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।
चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों ने स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रस्तुत किया। स्वच्छता शपथ में सभी ने यह संकल्प लिया कि वे अपने घरों, विद्यालयों और समाज को स्वच्छ रखने में निरन्तर कार्य करेंगे ।
इस आयोजन ने विद्यार्थियों में सामूहिक जिम्मेदारी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को और मजबूत किया।
रिपोर्टर : राजीव सिंह


No Previous Comments found.