अवैध अतिक्रमण से बाधित हुई पीएम सड़क योजना की सड़क, ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी को सौंपा आवेदन

विष्णुगढ़ : प्रखंड अंतर्गत सारुकुदर पंचायत के ग्राम फाराचांच में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित सड़क पर अवैध अतिक्रमण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। सड़क पर अतिक्रमण के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी नित्यानंद दास को एक आवेदन सौंपकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।
ग्रामीणों ने अपने आवेदन में बताया है कि फाराचांच गांव के कुछ लोगों द्वारा निर्मित सड़क पर अवैध कब्जा कर लिया गया है, जिससे ग्रामीणों के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है। अतिक्रमण का आरोप गांव के नागेश्वर महतो, जगदीश महतो, कौलेश्वरचंद पटेल, योगेंद्र पटेल, अर्जुन पटेल एवं जनार्दन पटेल पर लगाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार समझाने के बावजूद अतिक्रमण हटाया नहीं गया, बल्कि उल्टा लड़ाई-झगड़े की नौबत आ गई।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे की गई बाउंड्री और वहां जमा मिट्टी के कारण बरसात में जलजमाव की स्थिति बन गई है, जिससे न केवल वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है बल्कि पैदल चलना भी दूभर हो गया है।
इस संबंध में अंचल अधिकारी नित्यानंद दास ने बताया कि मामला प्रक्रियाधीन है। उन्होंने स्वयं स्थल निरीक्षण किया, जिसमें प्रथम दृष्टया अतिक्रमण की पुष्टि हुई है। अंचल अधिकारी ने बताया कि राजस्व उप निरीक्षक, प्रभारी अंचल निरीक्षक तथा अमीन को जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर दिया जाएगा।
ग्रामीणों को अब प्रशासनिक कार्रवाई का इंतजार है। सभी की नजरें अब इस बात पर टिकी हैं कि कब तक यह सड़क फिर से निर्बाध आवागमन के लिए खुलती है।
रिपोर्टर : संदीप मिश्रा
No Previous Comments found.