नशाखुरानी गिरोह का शिकार बना युवक, मोबाइल, पैसा समेत कीमती सामान गंवाया

बालूमाथ :  नशाखुरानी गिरोह का शिकार उड़ीसा काम करने गया युवक बना है. मोबाइल, पैसा समेत अन्य कीमती सामान नशाखुरानी गिरोह के लोगों ने युवक से निकाल लिया है. युवक की पहचान लवकुश यादव, उम्र 30 वर्ष, पिता शरणजीत यादव, मकरा बेसरा, थाना बारियातू निवासी के रूप में हुई हैं. मिली जानकारी के अनुसार उड़ीसा काम करने गए युवक लवकुश यादव ट्रेन से घर लौटने के क्रम में रांची रेलवे स्टेशन पर उतरा. बस से वापस घर लौटने के दौरान बस में ही नशाखुरानी गिरोह ने नशीला पदार्थ केला में मिलाकर युवक को दे दिया. खाने के बाद बस में वह बेहोश हो गया. जिसके बाद कुछ होश में आने के बाद बारियातू में उतरा. युवक के हालात देखकर स्थानीय लोगों ने बालूमाथ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. उपचार के बाद दूसरे दिन स्थिति सामान्य होने पर युवक को सीएचसी से छुट्टी दी. चिकित्सक ने बताया कि युवक की स्थिति खतरे से बाहर है ।

रिपोर्टर : मो० अरबाज

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.