बालूमाथ सीएचसी में दिव्यागता प्रमाण पत्र के लिए दिव्यांग शिविर का आयोजन 18 अक्टूबर को

बालूमाथ : दिव्यागता प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए बालूमाथ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 अक्टूबर शनिवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में जिला के सिविल सर्जन असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी लातेहार ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ केन्द्र एवं राज्य स्तर से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है. दिव्यांगजनों को इन योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो सके, इस उद्देश्य से दिव्यांगजनों का शत प्रतिशत् यूडीआईडी कार्ड बनाना आवश्यक है. दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड निर्गत करनें संबंधी कार्रवाई तथा शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति और यूडीआईडी कार्ड बनाने की कार्रवाई में गति लानें के उद्देश्य से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 18अक्टूबर को विशेष कैम्प का अयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए सदर अस्पताल, लातेहार के नेत्र चिकित्सक डा. पवन कुमार को निर्गत पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. सिविल सर्जन ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेशित किया है कि कैम्प आयोजन का प्रचार-प्रसार करते हुए योग्य लाभूकों की पहचान कर निर्धारित तिथि में दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगें।
रिपोर्टर : मो० अरबाज
No Previous Comments found.