अपराधी दबोचे गए - पिस्टल कारतूस और सुतली बम बरामद

लातेहार :   पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना पर चंदवा थाना क्षेत्र में सक्रिय गैंगस्टर राहुल दुबे गिरोह के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सूचना मिली थी कि गिरोह के सदस्य टोरी कोयला साइडिंग में गोलीबारी और बमबारी की नई वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम ने ग्राम परसाही स्थित डगडगी पुल के पास छापामारी कर गिरोह के दो सक्रिय अपराधकर्मी — अवधेश यादव (26 वर्ष) और उपेंद्र यादव (24 वर्ष) — को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक देशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, दो सुतली बम और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए।

पुलिस के अनुसार, ये दोनों आरोपी 5 अक्टूबर की रात चंदवा थाना क्षेत्र के टोली कोयला साइडिंग में हुई गोलीबारी और बमबारी की घटना में भी शामिल थे। उस हमले में एनटीपीसी के मजदूर गोपाल प्रसाद को गोली लगने से वे घायल हो गए थे। इस मामले में चंदवा थाना कांड संख्या 217/25 दर्ज किया गया था।

दोनों गिरफ्तार अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास है। ये मनिका, पांकी, लेस्लीगंज, हेरहंज और मनातु थानों में दर्ज कई संगीन मामलों जैसे हत्या के प्रयास, रंगदारी, आर्म्स एक्ट व यूएपीए के मामलों में नामजद हैं। छापामारी दल में एसडीपीओ अरविंद कुमार के साथ चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार, अजीत कुमार, राकेश कुमार महतो, श्रवण कुमार, सरोज कुमार सिंह और सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस ने बताया कि राहुल दुबे गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और जल्द ही गिरोह के शेष अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

रिपोर्टर : बब्लू खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.