महिला थाना की नई प्रभारी मनीता कुमारी ने लिया प्रभार

पाकुड़ : मनीता कुमारी ने निवर्तमान महिला थाना प्रभारी स्वेता एक्का से रविवार काे प्रभार ग्रहण किया। नव पदस्थापित थाना प्रभारी मनीता कुमारी काे महिला थाना के एएसआई एवं महिला पुलिस बल ने बुके देकर सम्मानित किया। पदभार ग्रहण के बाद नए महिला थाना प्रभारी मनीता कुमारी ने कहा की जिले में महिलाओं पर हाेने वाली अपराध काे प्राथमिकता के अधार पर नियंत्रण करने का काम करुंगी। महिला थाना में जाे भी विवाद आएगा उसका त्वरित निष्पादन लक्ष्य होगा।

रिपोर्टर : पंकज भगत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.