अध्यक्ष रंजीत टुडू की अध्यक्षता में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का जयंती मनाई गई

साहिबगंज : बरहड़वा नगर के राजमहल रोड स्थित बशीर गैरज स्थित कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू की अध्यक्षता में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का जयंती मनाई गई। सर्व प्रथम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बारी बारी से अब्दुल कलाम के तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने अब्दुल कलाम के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डा.एपीजे अब्दुल कलाम भारतीय गणतंत्र के 11वीं निर्वाचित राष्ट्रपति थे। उसे मिसाइल मैन के रूप में भी जाना जाता है। वह देश के प्रख्यात वैज्ञानिक भी थे। उन्होंने सिखाया जीवन में चाहे जैसे भी परिस्थिति क्यो न हो पर जब आप अपने सपने को पूरा करने के लिए ठान लेते हैं । तो उन्हें पूरा करके ही रहते हैं। अब्दुल कलाम के विचार आज भी युवा पीढ़ी को आगे रिपोर्टर : संतोष शर्मा
No Previous Comments found.