चौपारण में पिकअप वैन लूटकांड का खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार, लूटी गई गाड़ी, मोबाइल और नकदी बरामद..

चौपारण : हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र में बीती रात हुई पिकअप वैन,नकदी और मोबाइल की लूट की घटना का पुलिस ने महज कुछ घंटों में खुलासा कर दिया है। इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लूटी गई पिकअप वैन, नकदी और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में चौपारण थाना कांड संख्या 286/25, दिनांक 16/10/2025 को धारा 309(6) BNS के तहत मामला दर्ज किया है। वादी रूपेश कुमार, उम्र 22 वर्ष, पिता राम सजीवन राय, निवासी दरवा, थाना ताजपुर, जिला समस्तीपुर (बिहार) ने थाना को दिए आवेदन में बताया कि वे दिनांक 15 अक्तूबर की शाम करीब 7 बजे पटना ट्रांसपोर्ट नगर से दवाइयां लोड कर अपनी पिकअप वैन (BR 01GL-8677) से रांची के लिए निकले थे। रात करीब 1:00 बजे, जब वे जीटी रोड स्थित चौपारण घाटी पार कर सि.एम. होटल के पास पहुंचे, तो एक काली ब्रेजा गाड़ी (JH02BT-7723) ने पीछा कर उन्हें ओवरटेक करते हुए रोका। गाड़ी से उतरे तीन अज्ञात अपराधियों ने मारपीट कर पिकअप वैन, ₹21,300 नकद और एक मोबाइल फोन लूट लिया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बरही के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी और मानवीय इनपुट के आधार पर सिर्फ दो घंटे में सरदारपुर जीटी रोड से लूट में प्रयुक्त ब्रेजा गाड़ी को जब्त कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर लूटी गई पिकअप वैन और तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया,हमें लगातार इनपुट मिल रहे थे कि जीटी रोड और घाटी क्षेत्र में बाहर से आने वाले वाहन चालकों को निशाना बनाया जा रहा है। इस घटना के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर दो घंटे के भीतर अपराधियों को दबोच लिया गया। पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं और इस गिरोह से जुड़े अन्य संदिग्धों पर भी कार्रवाई की जा रही है। आने वाले दिनों में और भी खुलासे संभव हैं।” गिरफ्तार किए गए,शिवम् कुमार,पिता मिथिलेश चौरसिया,केंदुआ चौपारण,राहुल सिंह,पिता बाबूलाल सिंह, निवासी गणपति होटल के सामने, थाना इटखोरी,अरविंद चौरसिया,पिता परमेश्वर चौरसिया, निवासी इटखोरी, बरामद किया गया, राहुल सिंह से लूट में प्रयुक्त ब्रेजा गाड़ी (JH02BT-7723), एक मोबाइल फोन और ₹21,300 नकद ,अरविंद चौरसिया से लूटा गया Oppo F-25 Pro 5G मोबाइल फोन,शिवम् कुमार से लूटी गई पिकअप वैन (BR 01GL-8677) और अभियुक्त का मोबाइल,
छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी, डीसीपी अजित कुमार विमल,सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर कुमार, थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी,पुअनि रवि रंजन,श्रवण कुमार पासवान ,जगदीश चंद्र प्रधान
सअनी बादल कुमार महतो एवं थाना के पुलिस बल के जवान शामिल थे,पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई को लेकर आमजन में संतोष और सुरक्षा की भावना देखी जा रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है।
रिपोर्टर : मुकेश सिंह
No Previous Comments found.