वन्दे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर मिश्रा सोशल फाउंडेशन द्वारा संचालित द्रोणा किड्स, पाकुड़ में हुआ भव्य कार्यक्रम
पाकुड़ : राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्मरणोत्सव के तहत शुक्रवार को द्रोणा किड्स स्कूल, पाकुड़ में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंगों से सराबोर नजर आया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या एवं शिक्षकों द्वारा ‘वन्दे मातरम्’ के सामूहिक गायन से हुई। बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य एवं भाषण प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। छात्र-छात्राओं ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वन्दे मातरम्’ के नारों से माहौल को गूंजायमान कर दिया।
विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि ‘वन्दे मातरम्’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा और स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक है। इस गीत ने देशवासियों में आज़ादी का जुनून जगाया था और आज भी यह नई पीढ़ी को राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा देता है।कार्यक्रम के अंत में बच्चों को ‘वन्दे मातरम्’ के इतिहास और इसके रचयिता बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय के योगदान की जानकारी दी गई। मौके पर मिश्रा सोशल फाउंडेशन के अध्यक्ष नलिन मिश्रा, सचिव निरंजन मिश्रा, प्रिंसिपल अनिता मरांडी व अन्य शिक्षकगण यथा शालू भगत, पूर्णिमा कुमारी, उमा त्रिवेदी, नेहा कुमारी, विजयेता सिंह, निक्की श्रीवास्तव मौजूद रहे।
रिपोर्टर : पंकज भगत


No Previous Comments found.